Name:
Location: India

Friday, April 20, 2007

जो बीत गयी सो बात गयी

जीवन में एक सितारा था
माना वो बेहद प्यारा था
वो डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहॉ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गयी सो बात गयी

जीवन में था वो एक कुसुम
थे उसपे नित्य न्योछावर तुम
वो सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी उसकी कलियां
मुरझायी कितनी वलेर्रिया
जो मुरझायी फिर कहॉ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पे
कब मधुबन शोर मनाता हैं
जो बीत गयी सो बात गयी

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वो टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हें
गिर मिट्टी में मिल जाते हें
जो गिरते हें कब उठते हें
पर बोलो टूटे प्यालों में
कब मदिरालय पछताता हैं
जो बीत गयी सो बात गयी

मृदु मिट्टी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आये हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वो मधु लूटा ही करते हैं
वो कच्चा पीने वाला हैं
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता हैं चिल्लाता हैं
जो बीत गयी सो बात गयी

a beautiful poem written by shri harivanshrai bacchan.. read it first as part of hindi syllabus in middle school.. couldn't make much sense of it then.. came to my head all out of a blue today and so felt like putting it here.. to be very honest, still can't make much sense of it other than literally :)

3 Comments:

Blogger Pankaj Jain said...

poori yaad thi :) badhiya. hindi mein kitte aaye the :P

7:05 AM  
Blogger himanshu agrawal said...

abe paagal ho gaye ho kya.. kahin se dekh dekh ke likhi hai.. kaafi kam yaad thi.. vaise 10th hindi main 88 aaye teh :)

7:16 AM  
Anonymous Anonymous said...

mere 82 the in all 5 subjects :) pankaj

7:13 AM  

Post a Comment

<< Home